मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गयी सुई एवं विटमिन की दवा
दिनांक 24 02 2021 को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत आंगनबाडी केन्द्र, सत्संग नगर (महाबीर कॉलोनी के महाबीर मंदिर प्रांगण) में कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्धाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में दो वर्ष की उम्र तक के कई बच्चों को रोग मुक्त करने के लिए सुई एवं विटमिन A की टेबलेट, कृमि मुक्त दवा, आयरन गोली इत्यादि दिया गया। कार्यक्रम मे सेविका पन्ना मालाकार चौधरी, ए एन एम बेबी कुमारी, सहिया प्रभावती देवी, सहिया सवाना खातून का काफी सहयोग रहा। ज्ञात हो की मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम स्वस्थ समाज बनाने के लिए केन्द्र सरकार की एक योजना है।