जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

देवघर: शुक्रवार के दिन देवघर सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में शहर के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर बंद प्रीतम जैसवाल ने फिनाइल पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि विचाराधीन बन्दी को कुछ दिन पूर्व ही मारपीट के एक मामले में जेल भेजा गया था।

कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है की जेल के अंदर उसके साथ मारपीट किया गया था बहरहाल उक्त कैदी का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।