देवघर: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया के.एन. झा को सम्मानित
देवघर: संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री व हिंदी विद्यापीठ के वर्तमान व्यवस्थापक के.एन.झा को भारत सरकार द्वारा नीति आयोग के सदस्य नामित किये जाने पर संताल परगना चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है। इस संबंध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारियों ने बुधवार को श्री झा से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें मोमेंटो एवं विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
मौके पर कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक कुमार मल्लिक समेत प्रमोद छावछरिया, विनोद सुलतानियाँ, दीपक सराइयाँ, उमेश राजपाल, संजीव कुमार झा, बीरेंद्र सिंह एवं अजय कुमार शामिल थे। सबों ने श्री झा का नीति आयोग के सदस्य बनने पर देवघर के लिए गौरव की बात कही। साथ ही कहा कि कृष्णा बाबू जैसे सुलभ व्यक्तित्व,लंबे अनुभव विकास के प्रति दूरगामी सोंच रखने का लाभ लोगों को अवश्य मिलेगा। खासकर हिंदी के विस्तार और इसके राष्ट्रीय स्वरूप में निश्चित ही प्रगति होगी।
रिपोर्ट- शंभुनाथ सहाय Shambhunath Sahay