देवघर: प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सम्मलेन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
देवघर: आज दिनांक 23.06.22 को प्रगतिशील लेखक संघ के सप्तम देवघर जिला सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक प्रोफेसर रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान संघ के सदस्यों ने जो रिपोर्ट पेश की उसके अनुसार तैयारी अंतिम चरण में है। 26 जून 2022 को पुराना सदर अस्पताल, देवघर के पीछे आईएमए हॉल स्टेशन रोड में प्रातः 10:00 बजे से सम्मेलन होगा। सम्मेलन तीन सत्र में होगा।
प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा, जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ के झारखंड प्रदेश महासचिव डॉक्टर मिथिलेश का उद्घाटन भाषण होगा। साथ ही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रसिद्ध कथाकार रणेन्द्र
का भाषण होगा। इसी सत्र में सचिव द्वारा प्रतिवेदन भी पेश किया जाएगा।
द्वितीय सत्र रहमानिया मंच पर प्रोफेसर तारा चरण खबाड़े की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें डॉ शंकर मोहन झा, सर्वेश्वर दत्त द्वारी, फाल्गुनी मरीक कुशवाहा, धीरेंद्र छतहारवाला, अर्जुन श्रीवास्तव, अरुण शर्मा, विनोद मिश्र, प्रेमशीला गुप्ता, मधुपुर के उत्तम पीयूष, धनंजय प्रसाद, अरुण निर्झर आदि अपनी अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।
तीसरा सत्र सांगठनिक सत्र होगा जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से फाल्गुनी मरिक कुशवाहा, बबन बदिया, धीरेंद्र छतहारवाला, प्रसून बसु, स्मृतिकाना बसु, प्रेमशिला गुप्ता, सरोज गुप्ता, अनीता चौधरी, अर्जुन श्रीवास्तव, वीरेश वर्मा, हलधर प्रियदर्शी आदि मौजूद थे।
उक्त बातो की जानकारी प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सचिव प्रसून बसु ने दी है।