दुमका: 1,23,675 श्रद्धालुओं ने किया बाबा पर जलाभिषेक
दुमका: विश्व प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग फौजदारी बाबा बासु किनाथ धाम में लगी मास व्यापी राजकीय श्रावणी मेला के 22 वें दिन गुरुवार को शाम 5 बजे तक 1,23,675 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया एवं जलार्पण काउंटर से 52409 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। साथ ही शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 2600 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। वहीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 7 लाख 80 हज़ार रुपये प्राप्त हुए हैं एवं दान पेटी से 1,55,145 रुपये प्राप्त हुए,गोलक से 31965 रुपये,गोलक से 40 ग्राम चांदी तथा अन्य स्रोत से 13821 रुपये प्राप्त हुए हैं।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan