बाबा मंदिर प्रांगण स्थित खोला गया सभी दानपात्रों को

देवघर: बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 17,41,778 दान स्वरूप प्राप्त हुआ। इससे पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले 28 जुलाई 2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।

इसके अलावे babadham.org के माध्यम से 1,21,660.48 रुपये एवं मंदिर में राशिद के माध्यम से 14,44,422 रुपये दान के रूप में दिया गया। इस प्रकार कुल 33,07,860.48 रूपये दान स्वरूप प्रात हुई।