दुमका: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता रथ को रवाना
दुमका: समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो गांव-गांव जाकर स्तनपान के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। वर्ल्ड विजन इंडिया और जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। जागरूकता रथ ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही इसके महत्व को भी बतायेगा।
विभाग द्वारा गांवों में छोटे- छोटे कार्यक्रम कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के बारे में बताया जा रहा है। जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर स्तनपान करना चाहिए। जन्म से छह माह तक सिर्फ स्तनपान जरूरी बताया जाए। वहीं छह माह के बाद स्तनपान के साथ संतुलित पौष्टिक ऊपरी आहार देने हेतु जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजुर, वर्ल्ड विजन इंडिया के सदस्य,सीडीपीओ एवं जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan