दुमका: उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण
दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा शुक्रवार को जिला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी को रख राखव हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्युत वायरिंग की समय-समय पर जांच परिसर की साफ-सफाई, सीसीटीवी का उचित देखरेख हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल कार्यालय के कर्मी, जिला कोषागार कार्यालय के कर्मी तथा जिला निर्वाचन के कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan