देवघर: 22 व 24 दिसंबर को सुविधा केन्द्र में लगेगा राशन कार्ड व आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विशेष कैम्प

बाबा मंदिर के आसपास रह रहे जरूरतमंद व सुयोग्य लाभुकों हेतु आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं नया राशन कार्ड बनाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 22.12.2022 (गुरूवार) व 24.12.2022 (शनिवार) को बाबा मंदिर के आसपास रह रहे जरूरतमंद एवं सुयोग्य लाभुकों हेतु नया राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विशेष कैम्प पाठक धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड एवं नया राशन कार्ड के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही उपरोक्त तिथि को उपायुक्त के निदेशानुसार पूर्वाह्न 10ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न करना पड़े।

इसके अलावे विशेष कैम्प में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हेतु आधार कार्ड (परिवार के सभी लोगों का), राशन कार्ड, मोबाईल नंबर स्थायी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, ताकि गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को योजना के लाभ से जोड़ा जा सके।

ज्ञात हो कि नया राशन कार्ड बनाने हेतु आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, दिव्यांग हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।