देवघर: दीनबंधु उच्च विद्यालय मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती
दिनांक 23-01-2023 दिन सोमवार को दीनबंधु उच्च विद्यालय के मैदान में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दुमका इकाई (झारखण्ड) के सौजन्य से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में घूम-धाम से मनाया गया। इस सुअवसर पर झारखण्ड दिगम्बर जैन न्यास बोर्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष की तारा चंद्र जैन, मुख्य अतिक्ति, विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरणविद एवं लेखक रजत मुखर्जी, शत्रुघ्न प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. एन.सी. गाँधी, विद्यालय ट्रस्ट के सचिव शरदिन्दु कुंडू, ट्रस्ट मदस्या रेखा दास, सेवा निवृत्त बैंक पदाधिकारी मिहिरलाल दास के अलावे दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्रधानाघ्यापक काजल कांति सिकदार, सुनील कुमार सूर, जितेन्द्र कुमार चन्द्र, मुनेश्वर प्रसाद यादव, मनीषा घोष, कनक चौघरी, भारती कुमारी शिक्षकेतर कर्मचारी विकास कुमार दास एवं राजू कुमार उपस्थित थे।
मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, चित्रांकन, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की गई। प्रथम से चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्रा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व विद्यालय से छात्रा छात्राओं की एक रैली निकाली गई जो सुभाष चौक तक गई। वहाँ नेता जी सुभाष चंद्र बोस की pratima पर माल्यार्पण करने के पश्चात नेता जी अमर रहे, अमर रहे 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे लगाए गए।

अंत मे प्रधानाध्यापक ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों अन्य अतिथियों सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, ट्रस्टी के सचिव, सदस्या, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया।