दुमका: ग्रामीणों ने किया रेलवे समपार बनाने की मांग
जामा प्रखण्ड के अंतर्गत भटनियां पंचायत के भटनियां गांव में ग्राम प्रधान सुग्रीव प्रसाद मांझी के अध्यक्षता में ग्रामीणों ने दुमका- भागलपुर रेलवे पथ पर मंगलवार को प्रदर्शन किया। जिसमें इनकी मांग थी की रेलवे पथ पर ग्रामीणों के लिए आवागमन का वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द कराया जाए जिसमें बच्चों को स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्र आने-जाने में ग्रामीणों को पंचायत भवन जाने में तथा मरिजों को जल्द अस्पताल ले जाने में सुविधा हो सके। रेलवे क्रोसिंग के इस पर 2 हजार ग्रामीण की जनसंख्या है। रेलवे ट्रैक से आवागमन का पूरा रास्ता बाधित हो गया। बिना रास्ते के रेलवे क्रोसिंग करना खतरा से भरा हुआ है। इस दौरानरेलवे विभाग से ग्रामीण ने क्रोसिंग बनाने की मांग की।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुग्रीव मांझी, वार्ड सदस्य नीलकंठ प्र. मांझी, चंपा देवी ग्रामीण विशनदेव मंत्री सुनील मिस गुणापर मांडी, ज्योतिषर, फूलकुमारी देवी, सरोता देवी, भागो देवी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve