देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभ अवसर पर 27 जनवरी 2023 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा एक रक्तदान शिविर के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत रामकृष्ण मिशन परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी के प्रोफेसर लिंगाराज साहू एवं उड़ीसा सरकार के सेवा निवरित हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक श्री सुभाष चंद्र प्रदान के देखरेख एवं मार्गदर्शन 100 पौधा लगाया जा रहा है। जिससे वहां के विद्यार्थियों के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघऱ शाखा के चेयरमैन श्री जितेश राजपाल, वाईस चेयरमैन श्री पीयूष जायसवाल सहित सभी कार्यकरिणी सदस्य दिन रात प्रयासरत हैं