देवघर: सेवार्थ संस्था ने 13 अग्नि पीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री
आज सेवार्थ संस्था द्वारा क्लब ग्राउंड में 13 अग्नि पीड़ितों के बीच देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी के हाथों राहत सामग्री वितरित करवाई गई। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि जिन सफाई कर्मियों का घर और घरों में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई है उसकी भरपाई तो संभव नहीं है किंतु उन्हें राहत जरूर पहुंचाई जा सकती है और यह नेक कार्य सेवार्थ संस्था द्वारा किया जा रहा है जो एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि किसी भी सरकारी सहायता की उन्हें आवश्यकता हो तो वह निसंकोच होकर मुझसे मिलें।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत भी मौजूद थीं उनके हाथों भी राहत सामग्री वितरित करवाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी के पहुंचने पर संस्था के वरिष्ठ संरक्षक प्रोफेसर रामनंदन सिंह ने उनका स्वागत किया जबकि अध्यक्ष पवन टमकोरिया ने सेवार्थ के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवार्थ द्वारा स्थापना काल से ही सेवा का कार्य किया जा रहा है। और सेवा कार्य लगातार जारी है उन्होंने कहा कि सभी 13 परिवारों को 25 किलो खाद्य सामग्री का पैकेट गर्म वस्त्र आदि दिए गए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामसेवक गुंजन के अलावा डॉ अशोक सिन्हा, अजीत पाहुजा उर्फ मोंटी, सरस्वती झा, रूबी द्वारी, प्रमोद छावछरिया, जगदीश मूंदड़ा, विजया सिंह, अमित कुमार, बबलू मित्रा, हरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।