दुमका: बेदिया पंचायत भवन में लगा जनता दरबार, लोगों ने बतायी समस्यायें
दुमका: जामा प्रखंड क्षेत्र के बेदिया पंचायत भवन में सोमवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ आशीष कुमार मंडल ने उपस्थित लोगों को बारी बारी से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के विषय में सीओ ने बताया कि इस योजना से लोग 50 हजार रुपये से अधिक लॉन 40 प्रतिशत सब्सिडी पर ले सकते हैं। 40 प्रतिशत सब्सिडी के अलावे बचे ऋण की राशि पर मात्र 6 प्रतिशत सालाना ब्याज ही देना पड़ेगा। 50 हजार तक के ऋण पर किसी तरह के गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी। 50 हजार से अधिक के ऋण पर जनप्रतिनिधि को गारंटर बनाया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेकर ग्रामीण महिला पुरुष बेरोजगार लघु उद्योग प्रारंभ कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं। बीडीओ ने मनरेगा योजना से लेकर आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना सहित संचालित सभी योजनाओं के बारीकियों से ग्रामीणों को अवगत कराया। जनता दरबार में कुल 237 आवेदन प्राप्त किये गये। जिसमें 111 आवेदन को ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
मौके पर वरीय पदाधिकारी बंका राम, प्रभारी बीपीआरओ अशोक गुप्ता, संजीव कुमार, पीएम आवास समन्यवक अस्तिना सोरेन, बीपीओ आशारोज हांसदा सहित सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve