वर्तमान में 87874 लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया जा चुका है: दुमका उपायुक्त

दुमका: जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करें।लाभुक द्वारा कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने हेतु दिए गए आवेदनों की आवश्यक जांच की जाय तथा त्रुटियों को ठीक करते हुए उक्त योजना का लाभ दिया जाय।निदेश दिया कि वैसे सभी आवेदन जिनके जांच में उक्त नाम के किसी व्यक्ति के नहीं होने से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें अविलंब रद्द कर दिया जाय।
उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि वैसे सभी बैंक जिनके पास उक्त योजना से संबंधित आवेदन अधिक संख्या में लंबित हैं उनके साथ बैठक करें ताकि आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जा सके।उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की वैसी सभी योजनाएं जिनमें सरकार लाभुक को सब्सिडी पर उपकरण आदि उपलब्ध कराती है,का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके।
केसीसी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 1,22,158 लाभुक पीएम किसान के रजिस्टर्ड लाभुक हैं।इन सभी लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया जाय।जानकारी दी गयी कि वर्तमान में 87874 लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया जा चुका है। निदेश दिया कि चिन्हित लाभुकों मिशन मोड में केसीसी का लाभ दिया जाय।
उपायुक्त ने बैंक वार केसीसी के लंबित आवेदनों की सूची प्राप्त करें एवं बैंक से समन्वय स्थापित कर सभी कमियों को दूर करते हुए आवेदनों को स्वीकृत करने का कार्य करें। प्रखंडवार बैंकों के साथ आवेदनों के निष्पादन हेतु पदाधिकारियों की टैगिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंक तथा विभाग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि चैम्बर ऑफ फार्मर के साथ बैठक कर उन्हें योग्य लाभुकों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाए।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan