दुमका: मसालों में किसी प्रकार की मिलावट न करें: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी
दुमका: अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के निदेशानुसार सोमवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम द्वारा दुमका स्थित मसाला कारोबारियों के मिलों का औचक निरीक्षण करते हुए हल्दी, धनिया, मिर्च, जीरा इत्यादि का खाद्य नमूना का संग्रह किया गया एवं सभी खाद्य नमूनों के जाँच हेतु खाद्य जाँच प्रयोगशाला भेजा जायेगा। रिपोर्ट में यदि खाद्य सामग्री में मिलावट या गुणवत्ता में कमी की पुष्टि होती है, तो संबंधित मसाला कारोबारियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री राम ने मसाला कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया है कि मसालों में किसी प्रकार की मिलावट न करें। बिक्री हेतु रखे गए मसाला में निर्माण तिथि निश्चित रूप से अंकित करना सुनिश्चित करें। जिन मसाला कारोबारियों द्वारा अब तक फूड लाईसेंस नहीं लिया गया है वे यथाशीघ्र फूड लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन हेतु website- https://foscos.fssai.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। मिलावटी मसालोें के बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरीक्षण एवं नमूना संग्रह का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan