पुस्तकालय विज्ञान के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 17/10/2020 शनिवार को सर्किट हाउस, देवघर में झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से पुस्तकालय विज्ञान के झारखंड के छात्र प्रतिनिधि मंडल मिले जिसमें पुस्तकालय प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के द्वारा सुझाव पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग किया गया कि
झारखंड राज्य में पुस्तकालय अधिनियम लागू हो एवं पुस्तकालय अध्यक्ष की यथाशिघ्र नियुक्ति की जाय।
जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा यह आश्वासन दी गयी की इस पद की नियुक्ति एवं अधिनियम सम्बन्धित कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
ऐसा माना जाता है कि पुस्तकालय के बिना किसी भी विद्यालय अथवा महाविद्यालय को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा सकता है। पुस्तकालय को किसी भी शिक्षण संस्थान का ह्रदय भी माना जाता है। जब तक पुस्तकालय या पुस्तकालय अध्यक्ष का नियुक्ति नहीं किया जाएगा तब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना नही की जा सकती है।
इस ज्ञापन को सौपने में राजेन्द्र कुमार साव, अमित रंजन जजवारे, उत्तम कुमार, राकेश वर्मा, निशि कुमारी, अंशुमान, अभिषेख मिश्रा, स्वाति, रमेश कुमार, निवेदिता, रामशंकर सुमन, राजेश्वर, कार्तिक, अनामिका, कल्पना, निधि, शालू, वर्षा, अंकिता, शीतल, प्रकाश, रवि झा, सचिन, राज एवं दर्जनों छात्र- छात्राये उपस्थित थे।
रिपोर्ट- प्रो रामनंदन सिंह Pro Ramnandan Singh