पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया लिट्टीपाड़ा थाना में एंटी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का उद्घाटन
पाकुड़: सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक, संताल परगना प्रमंडल के जोनल डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल पाकुड़ द्वारा किया गया।
पुलिस उप महा निरीक्षक ने बताया कि इस थाने के खुलने से जिले के लोगों को काफी फायदा होगा। मानव तस्करी में काफी हद तक लगाम लगेगा। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो यहां के स्थानीय गरीब, आदिवासी या अन्य बच्चे बच्चियों को बहला-फुसलाकर काम दिलाने बहाने दिल्ली आदि बड़े शहरों में बाहर ले जाते हैं। वहां इन बच्चे बच्चिया को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है। कभी-कभी गलत हरकत भी होती है। इसके रोकथाम के लिए सरकार के आदेशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना की गई है। ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। यदि अब इस प्रकार की कहीं घटना घटती है तो यहां त्वरित शिकायत की जा सकेगी। तत्काल ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। आज के परिवेश में इसकी नितांत आवश्यकता थी। इस प्रकार की गतिविधियों पर इसके मदद से विशेष नजर रखी जाएगी।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan