मेगा पेंटिंग कंपिटिशन – 7

http://shaharparikrama.com/?page_id=12230

ऑफलाइन फॉर्म –

पुरस्कार (दोनों ग्रुपों में अलग अलग)

प्रथम पुरस्कार- ₹2000, द्वितीय पुरस्कार- ₹1000 एवं तृतीय पुरस्कार- ₹500 के साथ आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण-पत्र
साथ ही दोनों ग्रुपों में 15-15 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे।

पेंटिंग का विषय

(01) ग्रुप A (0 से 7वीं तक)- आप जो चाहें As you like

(02) ग्रुप B (8वीं से 12वीं तक)- पर्यावरण संरक्षण Save Environment

नियम व शर्तें-

(01) फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से भरे जायेंगे।

(02) फॉर्म का मूल्य 60 रूपये होगा।

(03) ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले प्रतिभागी google pay/bhim/UPI इत्यादि जैसे अन्य किसी भी माध्यमों का इस्तेमाल कर पंजीयन करा सकते हैं।

(04) प्रतियोगिता में नर्सरी से 12वीं तक के छात्र/छात्रा भाग ले सकते हैं।

(05) प्रतियोगिता 2 ग्रुपों में होगी।

(06) प्रथम ग्रुप नर्सरी से 7वीं तक एवं द्वितीय ग्रुप 8वीं से 12वीं तक।

(07) प्रतियोगिता 2 चरणों में होगी।

(08) प्रतिभागी छात्र-छात्राएं प्रथम चरण में अपनी बनाई पेंटिंग ऑनलाइन या सुनिश्चित स्थानों पर ऑफ़लाइन भी जमा करा सकते हैं।

(09) प्रथम चरण के पेंटिंग के आधार पर द्वितीय चरण के लिए 50 प्रतिभागियों (दोनों ग्रुप से 25-25) का चयन होगा।

(10) द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सुनिश्चित किये गए स्थान पर होगी या वैसे प्रतिभागी जो द्वितीय चरण में भी ऑनलाइन हिस्सा लेना चाहते हैं, उनकी परीक्षा zoom एप्प पर ली जायेगी।

(11) प्रतियोगिता के अंत में दोनों ग्रुपों में माननीय निर्णायकों के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ 15-15 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे।

(12) किसी भी विवाद की स्थिति में शहर परिक्रमा का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।

(13) नए नियम/बदलाव के लिए shaharparikrama.com पर बने रहें।

(14) ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 21 फरवरी, 2021

ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले प्रतिभागियों का बैंक रेफरेंस नंबर ही रजिस्ट्रेशन नंबर है।

ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का स्थान-

(01)शहर परिक्रमा कार्यालय (शास्त्री नगर, ठाढ़ी दुलमपुर मो.- 9939334252)

(02)दीनबंधु उच्च विद्यालय (टावर चौक के निकट, सिटी स्टाइल मॉल के बगल में, देवघर मो.- 7979704758)

(03) सुप्रभा शिक्षा स्थली (विधुभूषण सरकार रोड, विलियम्स टाउन मो.- 7717745752)

(04) संत कोलंबस स्कूल (बिलासी टाउन, देवघर मो.- 9431384642)

(05)श्री शंकरा मिशन (जसीडीह, देवघर मो.- 8210721489)

(06) संत अरविंदो स्कूल (रेलवे स्टेशन के नजदीक, जसीडीह मो.- 9386020525)

(07) आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय (रोहिणी, देवघर मो.- 7903779847)

(08) ब्राइट कैरियर स्कूल (श्री कृष्णापुरी, विलियम्स टाउन मो.- 9430749836)

(09) कला निकेतन (नरसिंह सिनेमा के निकट, देवघर मो.- 9431132018

(10) अगर आपको इन स्थानों में पहुचने में परेशानी हो तो कृपया अपने विद्यालय के माध्यम से शहर परिक्रमा कार्यालय तक पहुचवाएं।